उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव में किशोरी का जबरन धर्म परिवर्तन कराने की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार - भारतीय दंड संहिता

बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में 17 वर्षीय किशोरी का जबरन धर्म परिवर्तन कराने की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस आरोपी पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

भारतीय दंड संहिता
भारतीय दंड संहिता

By

Published : May 15, 2023, 8:25 PM IST

उन्नाव: जनपद के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के एक मुहल्ले से जबरन धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया था. सोमवार को पुलिस ने वांछित आोरपी युवक को विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. साथ ही आरोपी युवक पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के नगर मुहल्ला की एक महिला ने कस्बा टोला निवासी हसीब और उसके माता पिता पर 10 मई को भारतीय दंड संहिता की धारा 506 तथा उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश 2021 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई थी. महिला ने पुलिस को बताया कि एक वर्ष पूर्व उसकी 17 वर्षीय पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था. इसके साथ ही उसके पुत्र को भी जान से मारने की कोशिश की थी. महिला ने बताया कि हबीब उसे धमकी देता है कि उसकी पुत्री से निकाह करेगा. साथ ही बुर्का पहनाएगा.

महिला ने पुलिस को बताया कि हसीब उसकी पुत्री का ब्रेनवाश कर जबरन इस्लाम कुबूल करवाने का दबाव बना रहा है. अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह आत्महत्या कर लेगी. जनपद के उच्चाधिकारियों के आदेश पर पुलिस ने हसीब और उसके मां-बाप के विरुद्ध मामले दर्ज कर ली थी. बांगरमऊ कोतवाली के उपनिरीक्षक दिलीप कुमार प्रजापति और आरक्षी पिंटू वर्मा ने नगर के शांति मोहन मिल के निकट हसीब को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अभियुक्त के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़ें-मेरठ में रणजी क्रिकेट खिलाड़ियों को दारोगा ने नशे में पीटा, एसएसपी ने किया निलंबित


यह भी पढ़ें -PM Modi की भतीजी बताकर रिटायर्ड कर्नल से 21 लाख की ठगी, वाराणसी पुलिस जांच में जुटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details