उन्नाव: जनपद के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के एक मुहल्ले से जबरन धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया था. सोमवार को पुलिस ने वांछित आोरपी युवक को विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. साथ ही आरोपी युवक पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.
बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के नगर मुहल्ला की एक महिला ने कस्बा टोला निवासी हसीब और उसके माता पिता पर 10 मई को भारतीय दंड संहिता की धारा 506 तथा उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश 2021 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई थी. महिला ने पुलिस को बताया कि एक वर्ष पूर्व उसकी 17 वर्षीय पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था. इसके साथ ही उसके पुत्र को भी जान से मारने की कोशिश की थी. महिला ने बताया कि हबीब उसे धमकी देता है कि उसकी पुत्री से निकाह करेगा. साथ ही बुर्का पहनाएगा.