उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नावः ईटीवी भारत की खबर का असर, हसनगंज तहसील में बनेगी गोशाला

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. आपको बता दें कि जिले में ईटीवी भारत ने अन्ना जानवरों से परेशान किसानों की खबर को प्रमुखता से उठाया था. इसके बाद प्रशासन की नींद टूटी और गोशाला निर्माण करने की बात शुरू हो गई है.

ईटीवी भारत की खबर का असर, हसनगंज तहसील में बनेगा गोशाला.

By

Published : Sep 7, 2019, 4:54 PM IST

उन्नावः विगत दिनों में ईटीवी भारत के उन्नाव: किसानों का दर्द सुनने वाला कोई नहीं, आखिर कैसे चलेगा इनका जीवन इस समस्या को प्रमुखता से उठाने के बाद शनिवार को उन्नाव के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने टीम भेजकर माखी गांव का निरीक्षण कराया. साथ ही गोशाला बनवाने का आश्वासन भी दिया है.

ईटीवी भारत की खबर का असर, हसनगंज तहसील में बनेगी गोशाला.

दरअसल हसनगंज तहसील के माखी क्षेत्र में रहने वाले किसान अन्ना जानवरों से बहुत परेशान थे. इस समस्या को ईटीवी भारत ने प्रमुखता के साथ उठाया था. इसके बाद प्रशासन ने भी इस समस्या को गम्भीरता से लिया. पशु चिकित्सा अधिकारी ने आश्वासन दिया है कि क्षेत्र में एक गोशाला का निर्माण किया जाएगा, जिसमें आवारा जानवरों को रखा जाएगा. गोशाला निर्माण से किसानों की फसलों को बचाया जा सकेगा.

उच्च अधिकारियों को किसानों की समस्याओं से अवगत कराया जाएगा. क्षेत्र में फसलों के बचाव के लिए एक गोशाला का निर्माण कराने की स्वीकृति लेकर निर्माण किया जाएगा. यह गंभीर समस्या है. इस समस्या के निजात के लिए हम लोग हर संभव हल करने की कोशिश करेंगे.
-डॉ. पीके सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details