उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'अवध की रसोईं' का शुभारंभ, हर जरूरतमंद तक पहुंचाया जाएगा भोजन - जरूरतमंदों तक पहुंचाया जाएगा भोजन

यूपी के उन्नाव में मंगलवार को स्वयं सेवकों ने 'अवध की रसोईं' का शुभारंभ किया. इससे जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाया जाएगा. पहले दिन स्वयं सेवकों ने मरीजों के तीमारदारों व ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों में करीब 900 भोजन के पैकेट का वितरण किया.

जरूरतमंदों कर पहुंचेगा भोजन.
जरूरतमंदों कर पहुंचेगा भोजन.

By

Published : May 15, 2021, 9:21 AM IST

उन्नाव:राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संघ प्रमुख मोहनलाल भागवत के आह्वान पर मंगलवार को ‘अवध की रसोईं’ का शुभारंभ किया गया. स्वयं सेवकों का उद्देश्य है कि कोई भूखा न रहे, इस संकट की घड़ी में सभी को भोजन मिल सके. रसोईं का शुभारंभ विभाग प्रचारक आलोक कुमार ने भारत माता की पूजा अर्चना व गरीबों में भोजन बांटकर किया.

समस्या से गुजर रहे तीमारदार
भोजन व्यवस्था प्रमुख व हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री व प्रभारी विमल द्विवेदी ने ‘नर सेवा, नारायण सेवा’ को ध्येय मानकर इस साल भी सेवा कार्य अनवरत जारी रखने का संकल्प लिया. द्विवेदी ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते चल रहे लॉकडाउन में इलाज को आ रहे मरीजों के साथ तीमारदारों को भोजन अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

मजदूर, ठेले वाले गरीब जैसे प्रतिदिन कमाने खाने वाले लोगों को इस संकट की घड़ी में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी वजह से अवध की रसोईं का शुभारंभ किया गया है. इसके तहत हर जरूरतमंद परिवार तक भोजन, दवा व अन्य आवश्यक वस्तुओं को पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा. पहले दिन जिला अस्पताल, हनुमान मंदिर व फोन पर मिली जानकारियों सहित पुलिसकर्मियों में लगभग 900 भोजन पैकेट व मास्क का वितरण किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details