उन्नाव: जिले में खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग ने धनतेरस और दीपावली के त्यौहार को लेकर मिलावटखोरों पर शिकंजा कसा है. मिलावटी मिठाइयों को खपाने में जुटे लोगों पर कार्रवाई की गई है.
खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग की टीम लगातार छापेमारी करके मिलावटखोरो पर शिकंजा कस रही है. मिलावटी मिठाई, खोया और खाद्य पदार्थों को नष्ट किया जा रहा है. मिठाइयों और सभी खाद्य पदार्थों सामग्रियों का नमूना लेकर सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.
उन्नाव खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग के मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी मंजुसा सिंह ने बताया कि टीम द्वारा गुरुवार और शुक्रवार को जनपद के कई स्थानों पर छापेमारी की गई. इसके लिए जिले में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं. डीएम अपूर्वा दुबे के निर्देश खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन विभाग उन्नाव की टीम द्वारा पूर्व में संचालित विभिन्न अभियानों के दौरान सितंबर तक कुल 145 नमूनें नियमानुसार संग्रहित किए गए हैं.