उन्नाव: असोहा थाना क्षेत्र में जमीन पर कब्जे को लेकर दो गुट आमने-सामने आ गए. इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. गांव में हालात तनावपूर्ण देखते हुए पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. पुलिस ने चार नामजद व अज्ञात के खिलाफ गैर इरादतन हत्या, बलवा और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि दबंगों ने दशहत फैलाने के इरादे से हवाई फायरिंग भी की थी.
दरअसल, असोहा थाना क्षेत्र के कालू खेड़ा कस्बे की पुरानी बाजार में प्रधान प्रतिनिधि प्रेमशंकर दीक्षित व जगन्नाथ पांडेय की पैतृक जमीन है. इस जमीन पर दोनों पक्षों में आपसी बंटवारा है, लेकिन विवाद अभी भी बना हुआ है. मंगलवार देर शाम प्रेमशंकर दीक्षित उसी जमीन पर जेसीबी मशीन से नींव खुदवा रहे थे, जिसका जगन्नाथ ने विरोध किया. इस दौरान दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई. इसी बीच जगन्नाथ के भाई बोधलाल, मोनू व परिवार के कई लोग मौके पर आ गए और काम को रुकवा दिया. काम रुकने के बाद दोनों पक्षों में गाली-गलौज शुरू हो गई और मारपीट की नौबत आ गई.
देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर चलने लगे, जिसमें प्रेमशंकर पक्ष के पांच लोग देश दीपक, रजोल रावत, प्रमोद, रामबाबू और प्रेमनाथ गंभीर रूप से घायल हो गए. इस दौरान जगन्नाथ पांडेय पक्ष के लोगों ने हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की. दोनों पक्षों में विवाद के बाद गांव में हालात तनावपूर्ण हैं. सूचना पर पहुंची असोहा पुलिस ने घायलों को लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां एक की हालत नाजुक बनी हुई है.
इस दौरान प्रेमशंकर पक्ष के लोग जगन्नाथ पक्ष के लोगों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए. विवाद बढ़ता देख सीओ पुरवा रमेश चंद्र प्रलयंकर पुरवा और मौरांवा थाने की फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए. पुलिस आरोपी पक्ष से दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बुधवार दोपहर को प्रधान प्रतिनिधि समर्थकों ने असोहा थाने पहुंचकर आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया. मौके पर मौजूद एसडीएम पुरवा राजेश चौरसिया और सीओ पुरवा रमेश चंद्र ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. गांव में हालात तनावपूर्ण देखते हुए पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है.
निवर्तमान प्रधान प्रतिनिधि प्रेमशंकर दीक्षित की तरफ से जेसीबी चालक राजेश ने तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने जगन्नाथ पांडेय, मोनू , बोधलाल पांडेय, पवन पांडेय व अज्ञात लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या, बलबा, मारपीट, एससी-एसटी एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एएसपी वीके पांडेय ने बताया कि मामले में चार नामजद व अज्ञात लोगों के खिलाफ राजेश की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. गांव में हालात सामान्य हैं.