उन्नाव: जनपद में बुधवार को पांच नए कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप मच गया है. हसनगंज तहसील क्षेत्र में बाहर से आए तीन प्रवासी मजदूरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. साथ ही एक कोरोना पॉजिटिव विछिया ब्लॉक क्षेत्र में और एक माखी थाना क्षेत्र में पाया गया है.
उन्नाव में पांच प्रवासी मजदूरों की रिपोर्ट आईं कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप - corona virus case in unnao
यूपी के उन्नाव जिले में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. बता दें कि बुधवार को पांच प्रवासी मजदूरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद इनके गांवों को कन्टेंमेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिया है.
![उन्नाव में पांच प्रवासी मजदूरों की रिपोर्ट आईं कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप उन्नाव ताजा समाचार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7277347-754-7277347-1589974822111.jpg)
उन्नाव जनपद में पांच प्रवासी मजदूरों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
इसे भी पढ़ें:यूपी में 23 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, 4949 पहुंचा आंकड़ा
एसडीएम प्रदीप वर्मा ने बताया कि युवकों की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद ग्राम पंचायत निन्देमाउ और व ग्राम पंचायत समेसिया को कन्टेंमेंट जोन घोषित किया गया है. जब ये प्रवासी मजूदर गांव आए थे, तब इनको घर नहीं भेजकर सीधे कुंवर राम भरोसे महाविद्यालय क्वारेंटाइन सेंटर भेजा गया था.