उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: होलिका दहन के दिन हुए दोहरे हत्याकांड का खुलासा, पांच आरोपी गिरफ्तार - उन्नाव में हत्या का मामला

उन्नाव में होलिका दहन के दिन कुछ लोग गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले जियालाल निषाद के घर घुस आए. परिवार वालों के साथ झड़प की, जिसमें परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई. इस मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
उन्नाव में पांच हत्यारोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार.

By

Published : Mar 15, 2020, 10:55 AM IST

उन्नाव: बीते सोमवार को गंगाघाट थाना क्षेत्र में कुछ लोगों ने एक परिवरा पर हमला कर दिया था. इसमें दो लोगों की मौत हो गई और छह से अधिक लोग घायल हो गए. पुलिस ने 12 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था. घटना के पांचवें दिन पुलिस ने घेरेबंदी कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही वारदात में इस्तेमाल किए गये हथियार को बरामद कर लिया. हालांकि, मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है.

उन्नाव में पांच हत्यारोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार.

बता दें कि गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के सुखलालखेड़ा गांव में 9 मार्च की रात जियालाल निषाद के घर पर अवैध असलहों से लैस 12 से अधिक लोग घुस आए और मारपीट की. इस दौरान दोनों गुटों में जमकर लाठी डंडे और गोलियां चलीं. इस घटना में जियालाल निषाद की पत्नी गोमती व बेटे अरविंद की उपचार के दौरान मौत हो गई थी. वहीं जियालाल की मां और एक बेटे का अभी भी अस्पताल में उपचार चल रहा है.

पढ़ें: उन्नाव:मृतक दुष्कर्म पीड़ित बच्ची के घर पहुंचे एडीजी, कहा- आरोपी जल्द गिरफ्त में होंगे

सीओ सिटी यादवेंद्र यादव ने बताया कि मुख्य सरगना सुनील समेत 7 आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त में नहीं आएं हैं. पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिए गये हैं . जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details