उन्नाव:जनपद के फतेहपुर 84 थाना क्षेत्र के अंतर्गत उन्नाव-हरदोई मार्ग पर उत्मानपुर चौराहे के निकट सड़क हादसा हो गया. हादसे में तेज रफ्तार टेंपो पलट गया, जिसमें 3 मासूम बच्चों सहित 5 लोग घायल हो गए. सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. जिसमें दोनों बच्चों को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, थाना क्षेत्र के ग्राम गोंदरी के मजरा चंदन खेड़ा निवासी छोटू अपने परिवार के कई लोगों के साथ सफीपुर में एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था. छोटू अपने परिवार के साथ शुक्रवार की शाम को टेंपो से वापस अपने घर लौट रहा था. रास्ते में उन्नाव-हरदोई मार्ग पर स्थित उस्तमानपुर चौराहे के निकट विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित बाइक को बचाने के चक्कर में टेंपो पलट गया.
अनियंत्रित बाइक को बचाने के चक्कर में टेंपो पलटा, 5 घायल - सड़क हादसे में पांच घायल
उन्नाव में सड़क दुर्गटना में 5 लोग घायल हो गए. घटना उन्नाव-हरदोई मार्ग पर उत्मानपुर चौराहे के पास की है.
अनियंत्रित बाइक को बचाने के चक्कर में टेंपो पलटा
हादसे में सादिक और उसका भाई काके, पुत्री साफरून और परिवार के ही अरबाज व छोटू घायल हो गए. सूचना पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेजा गया था. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने सादिक, काके व अरबाज को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया. अन्य लोगों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है.