उन्नावः जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने शुक्रवार को शुक्लागंज ठाकुरखेड़ा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गंगाघाट का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सीएचसी में पांच डॉक्टर और एक सफाईकर्मी नदारद मिले. जिस पर डीएम ने नाराजगी जतायी. इस मामले में डीएम ने मुख्य चिकित्साधिकारी और अपर मुख्य चिकित्साधिकारी से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिये. वहीं डीएम ने अनुपस्थित पाये गये डाक्टरों और चतुर्थ श्रेणी कर्मी का वेतन रोकने के निर्देश दिये.
कर्मचारी मिले अनुपस्थित
डीएम ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आये मरीजों की संख्या 20 जून को 04, 22 जून को 07, 23 जून को 08, 24 जून को 06, 25 जून को 04, 26 जून को 08 थी. निरीक्षण के दौरान 5 डॉक्टर अनुपस्थित पाये गये. उन्होंने ओपीडी में चिकित्सक कक्ष को देखा, जिसमें साफ-सफाई का अभाव था. दवाओं के रख-रखाव की स्थिति ठीक नहीं पायी गयी. सफाई कर्मी भी अनुपस्थित मिला. डीएम ने सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं.