उन्नाव: जिले के औरास थाना क्षेत्र में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर कोहरे के कारण एक बस एक्सप्रेस-वे पर खड़े कंटेनर से जा टकराई, जिससे बस में सवार पांच लोगों की मौत हो गई है. जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को पास कि सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां हालत गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया है.
बस और कंटेनर की टक्कर में 5 की मौत. बिहार से दिल्ली जा रही थी बस
वहीं जानकारी के अनुसार यह बस बिहार से दिल्ली जा रही थी. तभी औरास थाना क्षेत्र में घने कोहरे के कारण बस हादसे का शिकार हो गई. वहीं इस हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए. हादसे में पांच लोग की मौत हो गई. वहीं 6 लोग घायल हो गए.
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची औरास थाना पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घायलों को पास कि सीएचसी में भर्ती कराया है. वहीं औरास सीएचसी में तैनात डॉक्टरों ने घायलों की स्थिति को नाजुक देखते हुए ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया है. वहीं जिन यात्रियों को मामूली चोटें आई थी, उन्हें मरहम पट्टी कर छुट्टी दे दी है.
मृतकों के नाम
1.ड्राइवर सलाउद्दीन निवासी पिपरौलिया थाना झंझारपुर जिला मधुबनी बिहार
2.सौकत निवासी बुध्हेस्वरी रामपुर जिला अररिया बिहार
3.मो. नसीम खान निवासी गौरा थाना सिमरी जिला दरभंगा बिहार
4. फर्रुख निवासी मटरिया थाना जोगिहाट जनपद अररिया बिहार
5. शिवम निवासी आदर्श नगर जिला कन्नौज
मौके पर पहुंची पुलिस ने चलाया रेस्क्यू कार्य
वहीं मीडिया से बात करते हुए सीओ अंजनी कुमार राय ने बताया कि शुक्रवार सुबह लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर औरास थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक बस एक्सप्रेस वे पर खड़े कंटेनर में जा टकराई, जिससे बस में सवार पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि 6 अन्य लोग घायल हो गए.