उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: एक्सप्रेस वे पर लूट करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार - loot on lucknow-agra expressway

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. यह पांचों आरोपी एक्सप्रेस वे पर लूट की घटना को अंजाम देते थे.

पांच आरोपी गिरफ्तार
पांच आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 5, 2020, 10:38 AM IST

उन्नाव:जिले के औरास थाना पुलिस ने एक्सप्रेस वे पर पहले से योजना बनाकर लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. यह गैंग एक्सप्रेस वे पर छतिग्रस्त वाहनों के पार्ट्स और बैटरी निकाल कर बेच देते थे. इन युवकों के पास से एक जाइलो गाड़ी और दो तमंचे सहित कई कारतूस बरामद हुए हैं. पुलिस ने इस गैंग के 5 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया.

डीसीएम चालक को लूटने की फिराक में थे लुटेरे

बता दें कि उन्नाव से होकर गुजरने वाले लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर मवेशियों से लदे डीसीएम को कार सवार युवकों ने रोकने की कोशिश की. लेकिन डीसीएम चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और कुछ दूर चलकर डीसीएम चालक ने टोलकर्मियों को इसकी जानकारी दी. टोलकर्मियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने योजना बनाकर इस गैंग को पकड़ने में कामयाबी हासिल की.

पहले से योजना बनाकर करते थे लूट

औरास थानाध्यक्ष राजबहादुर ने बताया कि यह युवक एक्सप्रेस वे पर छतिग्रस्त वाहनों के पार्ट्स और बैटरी निकाल कर बेच देते थे. इतना ही नहीं एक्सप्रेस वे पर अकेला वाहन देखकर उनके साथ लूट की वारदात को भी अंजाम देते थे. पकड़े गए पांच युवकों के पास से एक 315 बोर तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक 312 बोर तमंचा और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. साथ ही 2 बैटरी, तीन हजार नकदी भी इन युवकों के पास से बरामद हुआ है. पकड़े गए पांचों लुटेरे अभय राज, अशोक, दीपक कश्यप, करन और स्नेह उन्नाव के ही रहने वाले हैं. पुलिस ने सभी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details