उन्नाव: जिले में कोरोना वायरस का पहला पॉजिटिव मरीज मिला है, जिसके बाद पॉजिटिव युवक को सरस्वती मेडिकल कॉलेज में आइसोलेट किया गया है. आइसोलेट युवक की ट्रैवेल हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है.
युवक सदर कोतवाली के किला चौकी का रहने वाला है. जिले का यह पहला पॉजिटिव मामला है, जिसके बाद आस-पास हड़कंप का माहौल है. कोरोना वायरस का संक्रमण धीरे-धीरे उन जिलों में भी फैलता दिख रहा है, जो अभी तक इस महामारी से अछूते थे.