उन्नाव: पुलिस अधीक्षक ने आज जनपद के चांदमारी ग्राउंड का निरीक्षण किया. इस मैदान में कभी गोलियों की तड़तड़ाहट सुनने को मिलती थी. नगर पालिका ने शहर के उसी ग्राउंड को कचरे से पाट दिया है. कई सालों से पुलिस विभाग की इस जमीन पर नगर पालिका ने कूड़ा डंपिंग यार्ड बना रखा है. पुलिस अधीक्षक ने जिम्मेदार अधिकारियों को ग्राउंड को खाली कराने के निर्देश दिए हैं.
पुलिस अधीक्षक ने चांदमारी ग्राउंड में करीब 2700 पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा है और फिर से इस मैदान को फायरिंग योग्य बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है. उन्होंने कहा कि यहां लग रहे पेड़ों की देखभाल और उनकी समय पर निराई-गोड़ाई, पानी से सिंचाई करने के लिए भी कहा. बता दें, कि उन्नाव जिला जेल के पीछे स्थित चांदमारी ग्राउंड में कभी पुलिस विभाग के जवान गोली चलाते हुए देखे जाते थे. लेकिन मौजूदा समय में नगर पालिका ने उस ग्राउंड पर शहर से निकलने वाले कूड़े को डालकर अवैध अतिक्रमण बना लिया है. उन्नाव पुलिस प्रशासन को जब इसकी भनक लगते ही सतर्क हो गया. वहीं, तत्काल नगर पालिका को पूरा ग्राउंड साफ करने के लिए निर्देशित किया है, जिसके बाद से नगर पालिका लगातार कूड़ा हटाने में जुट गया है, उन्नाव पुलिस अधीक्षक ने चांदमारी ग्राउंड में आज निरीक्षण करते हुए वहां पर 26 बीघे एरिया में लग रहे 2700 पेड़ लागाने के काम की प्रगति को देखा और पुलिस अधीक्षक ने पुलिस जवानों की ट्रेनिंग के लिए ग्राउंड हरियाली तैयार करने के लिए निर्देशित किया है.