उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: दो पक्षों में कहासुनी के बाद चली गोली, कई लोग घायल

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में दो पक्षों में मामूली कहासुनी के बाद चली गोली में कई लोग घायल हो गए. घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है.

दो पक्षों में कहासुनी के बाद चली गोली.

By

Published : Sep 19, 2019, 9:20 PM IST

उन्नाव:जिले में दबंग युवकों ने देर रात एक छात्र की पिटाई कर दी. जिसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए और बवाल मच गया. पीड़ित पक्ष के लोगों ने आरोपी लोगों पर ईट पत्थर चला दिए तो वहीं दबंग युवकों ने हवाई फायरिंग शुरू कर दी. कई राउंड फायरिंग से चार लोग घायल हो गए.

घटना की जानकारी देते सीओ सिटी

जानें क्या था पूरा मामला-

  • सदर कोतवाली क्षेत्र के बाबाखेड़ा गांव का मामला.
  • आरोप है कि बुधवार की देर रात दबंगों ने छात्र की घर के बाहर जमकर पिटाई कर दी.
  • लड़के को पिटता देख उसके परिजनों ने ईंट पत्थर चला दिए.
  • जिसके बाद खुद को घिरता देख आरोपी युवकों ने साथियों के साथ अवैध असलहों से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.
  • इस दौरान महिला मालती और मुकेश नाम के युवक को गोली लगी है.
  • महिला को खून से तड़पता देख आरोपी युवक मोनू डागा अपने साथियों के साथ भाग निकला.
  • सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला और पुरुष और अन्य घायलों को आनन -फानन जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

पीड़ित परिवार को मिलती रही हैं धमकियां-

पुलिस ने महिला की निशानदेही पर मोनू डागा और उसके साथियों की तलाश में दबिश दे रही है. वहीं पीड़ित पक्ष की महिला का आरोप है कि आरोपी मोनू डागा आए दिन परिवार के सदस्यों को मारपीट की धमकी देता रहता है. जिसकी शिकायत कई बार की मगर कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिससे आरोपियों ने देर रात लड़के को जमकर मारा पीटा और बचाव करने पर फायरिंग कर दी.

ये भी पढ़ें:-हरदोई: शिवलिंग तोड़ने के मामले में मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग, 70 ने दी गिरफ्तारी

सीओ सिटी का कहना था कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
-अंजनी कुमार राय, सीओ सिटी, उन्नाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details