उन्नाव: जिले के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर मंगलवार की रात को नीलगाय की टक्कर से चलती कार में आग लग गई. चालक की सूझबूझ से कार में सवार सभी लोगों की जान बची.
नीलगाय से टकराकर कार में लगी आग, बाल-बाल बचे लोग - बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में कार में लगी आग
यूपी के उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर चलती कार में आग लग गई. वहीं, कार से टकराई नीलगाय की मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि कार में सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए.
कार में आग लगने से नीलगाय की हुई मौत
बिहार के छपरा से कार चालक अमित पुत्र शिवनाथ प्रसाद पत्नी, भाई और भाई की पत्नी और 3 बच्चे सहित कार से थे दिल्ली के स्वरूप नगर जा रहे थे. जैसे ही आगरा- लखनऊ एक्सप्रेसवे किलोमीटर संख्या 254 के पास कार पहुंची तो अचानक नीलगाय आ गई और टकरा गई. टक्कर इतनी तेज थी की गाड़ी में अचानक आग लग गई और नीलगाय की मौत हो गई. यह देख चालक ने गाड़ी तुरंत रोकी और सभी को नीचे उतारा, जिससे सभी लोग बाल-बाल बच गए. जबकि गाड़ी में रखा उनका सामान जलकर राख हो गया. सूचना पर पहुंचे पीआरबी 2907 112 पुलिस सभी लोगों को सकुशल उन लोगों को घर भेजने की व्यवस्था की.