उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव की तिरपाल फैक्ट्री में लगी आग, 30 लाख का नुकसान!

उन्नाव में तिरपाल फैक्ट्री में शार्ट सर्किट से आग लग गई. आग की लपटें देख श्रमिकों में भगदड़ मच गई. आग की सूचना पर दमकल विभाग के जवान पहुंचे. इस दौरान दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर मौजूद रही.

Etv Bharat
उन्नाव तिरपाल फैक्ट्री

By

Published : Oct 19, 2022, 9:45 PM IST

उन्नावःजिले में तिरपाल फैक्ट्री में बुधवार रात अंधेरे में शार्ट सर्किट से आग लग गई. आग की लपटें और धुंए के गुबार से अफरा तफरी का मौहाल हो गया है. श्रमिकों में भगदड़ मच गई. आग की सूचना पर दमकल विभाग के जवान मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने में जुट गए. 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग लगने से 30 लाख से अधिक के नुकसान का आंकलन है. हालांकि अभी फैक्ट्री प्रबंधन की तरफ से नुकसान को लेकर कोई आंकड़ा जारी नहीं किया गया है.

जानकारी के अनुसार, सदर कोतवाली क्षेत्र के करोवन मोड़ स्थित एमजे इंटर प्राइजेज तिरपाल फैक्ट्री में बुधवार को शार्ट सर्किट से आग लग गई, फैक्ट्री में रात की शिफ्ट में उत्पादन किया जा रहा था. हालांकि कोई श्रमिक आग की लपटों की चपेट में नहीं आया लेकिन आग से उत्पादन इकाई में भीषण आग लग गई. आग की सूचना पर जिला अग्निशमन अधिकारी शिवदरस प्रसाद 3 दमकल वाहनों के साथ मौके पर पहुंचे. आग पर काबू पाने में जवान जुट गए. विकराल होती आग को देखकर बीघापुर व बांगरमऊ से दमकल वाहनों को बुलाया गया.

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे सीओ सिटी आशुतोष कुमार, इंस्पेक्टर सदर कोतवाली राजेश पाठक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस दौरान दमकल की 5 गाड़ी मौके पर मौजूद रही. प्रारंभिक जांच में 30 लाख से अधिक नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है. हालांकि अभी नुकसान अभी और बढ़ने का अनुमान है. फिलहाल फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा अभी तक नुकसान को लेकर कोई भी आधिकारिक आंकड़ा नही बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंःलेवाना अग्निकांड मामले में होटल मालिक पवन अग्रवाल की जमानत मंजूर

ABOUT THE AUTHOR

...view details