उन्नावःजिले में तिरपाल फैक्ट्री में बुधवार रात अंधेरे में शार्ट सर्किट से आग लग गई. आग की लपटें और धुंए के गुबार से अफरा तफरी का मौहाल हो गया है. श्रमिकों में भगदड़ मच गई. आग की सूचना पर दमकल विभाग के जवान मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने में जुट गए. 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग लगने से 30 लाख से अधिक के नुकसान का आंकलन है. हालांकि अभी फैक्ट्री प्रबंधन की तरफ से नुकसान को लेकर कोई आंकड़ा जारी नहीं किया गया है.
जानकारी के अनुसार, सदर कोतवाली क्षेत्र के करोवन मोड़ स्थित एमजे इंटर प्राइजेज तिरपाल फैक्ट्री में बुधवार को शार्ट सर्किट से आग लग गई, फैक्ट्री में रात की शिफ्ट में उत्पादन किया जा रहा था. हालांकि कोई श्रमिक आग की लपटों की चपेट में नहीं आया लेकिन आग से उत्पादन इकाई में भीषण आग लग गई. आग की सूचना पर जिला अग्निशमन अधिकारी शिवदरस प्रसाद 3 दमकल वाहनों के साथ मौके पर पहुंचे. आग पर काबू पाने में जवान जुट गए. विकराल होती आग को देखकर बीघापुर व बांगरमऊ से दमकल वाहनों को बुलाया गया.