उन्नाव : जनपद में गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र में स्थित सहजनी चौराहे के पास एक ट्रेडर्स की दुकान में आग लग गई. इसके चलते मौके पर हड़कंप मच गया. आनन-फानन घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि घटना में लगभग बीस लाख रुपये की कीमत से ज्यादा का नुकसान हुआ है.
उन्नाव के गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र में स्थित सहजनी चौराहे के पास गोपाल ट्रेडर्स के गोदाम में धुंआ उठता देख पड़ोसियों ने दुकान मालिक को सूचना दी. सूचना मिलते ही मालिक दुकान पर पहुंचा और देखा कि उसके गैराज में खड़े छह ट्रैक्टर में आग लगी हुई है. अन्य सामान भी आग की चपेट में आ गए है. यह देख दुकान मालिक ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी.