उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गेहूं की खड़ी फसल में लगी आग, 300 बीघा फसल राख - etv bharat up news

उन्नाव के बांगरमऊ तहसील क्षेत्र में गेहूं के खेत में आग लगने से किसानों की 300 बीघा फसल बर्बाद हो गई.

etv bharat
गेहूं के खेत में आग

By

Published : Apr 4, 2022, 7:10 PM IST

उन्नाव: गर्मी का मौसम आते ही आग लगने की घटनाएं भी सामने आने लगती है. कई बार किसानों की खड़ी फसले भी बर्बाद हो जाती है और उन्हें नुकसान सहना पड़ता है. ताजा मामला उन्नाव के बांगरमऊ तहसील क्षेत्र से सामने आया है. यहां गेहूं के खेत में अचानक आग लग गई. आग की लपटें देखकर ग्रामीण खेतों की तरफ दौड़े. लेकिन तब तक कई बीघा फसल जलकर राख हो गई.

उन्नाव के बांगरमऊ तहसील क्षेत्र में सोमवार को लगभग आधा दर्जन गांवों की करीब 300 बीघा फसल में अचानक आग लग गई. आग की खबर लगते ही किसानों में हड़कंप मच गया. इसके बाद आनन-फानन में फायर ब्रिगेड सहित पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और जैसे-तैसे आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक आग की चपेट में आकर खड़ी गेहूं की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई.

यह भी पढ़ें-उन्नाव रेप पीड़िता सड़क हादसा मामला: साजिश रचने के मामले में रायबरेली के एआरटीओ तलब

वहीं, फसल के नष्ट होने से किसानों के चेहरों पर मायूसी छा गई और उनका कहना है कि गेहूं की फसल में आग लगने से उनकों काफी नुकसान हुआ है. उनके सामने रोजी रोटी का संकट गहराने लगा है, क्योंकि यही फसल ही उनकी उम्मीद थी, जो कि आग लगने से पूरी तरह बर्बाद हो गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details