उन्नाव: गर्मी का मौसम आते ही आग लगने की घटनाएं भी सामने आने लगती है. कई बार किसानों की खड़ी फसले भी बर्बाद हो जाती है और उन्हें नुकसान सहना पड़ता है. ताजा मामला उन्नाव के बांगरमऊ तहसील क्षेत्र से सामने आया है. यहां गेहूं के खेत में अचानक आग लग गई. आग की लपटें देखकर ग्रामीण खेतों की तरफ दौड़े. लेकिन तब तक कई बीघा फसल जलकर राख हो गई.
उन्नाव के बांगरमऊ तहसील क्षेत्र में सोमवार को लगभग आधा दर्जन गांवों की करीब 300 बीघा फसल में अचानक आग लग गई. आग की खबर लगते ही किसानों में हड़कंप मच गया. इसके बाद आनन-फानन में फायर ब्रिगेड सहित पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और जैसे-तैसे आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक आग की चपेट में आकर खड़ी गेहूं की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई.