उन्नाव: जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव रतई पुरवा में अज्ञात कारणों के चलते आग लग लग गई. इस आग में 4 किसानों की लाखों की गृहस्थी जलकर खाक हो गई. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
अज्ञात कारणों के चलते लगी आग
बांगरमऊ क्षेत्र के गांव रतई पुरवा निवासी परमेश्वर के घर में अज्ञात कारणों के चलते अचानक आग लग गई. देखते ही देखते इस आग ने भीषण रूप ले लिया. जिसके बाद आस-पास के लोगों ने आग पर काबू करने का प्रयास किया, लेकिन विकराल रूप धारण कर चुकी आग ने पड़ोसी सूबेदार पुत्र रामदीन तथा वीरेंद्र व जयंत पुत्र सूबेदार के घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया.