उन्नाव:रोशनी और पटाखों के त्योहार दीवाली को लेकर जहां सब तैयारियों में जुटे हुए हैं. वहीं खुशियों के इस पर्व पर किसी प्रकार की अनहोनी न हो इसके लिए जिले के फायर विभाग के अधिकारी एक विशेष अभियान चला रहे हैं. इस अभियान से अधिकारी स्कूली बच्चों को जागरूक करने में जुटे हुए हैं.
उन्नाव में रोशनी के त्योहार दीपावली के लिए फायर विभाग की विशेष मुहिम - उन्नाव में फायर विभाग के अधीकारी ने स्कूली बच्चों को जागरूक किया
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में दीपावली में कोई अनहोनी न हो इसके चलते फायर अधीकारी स्कूली बच्चों को जागरूक करने में जुटे हुए हैं. वहीं दीपावली पर पटाखों को न जलाने की अपील भी कर रहे है.
दीपावली पर होने वाली आतिशबाजी से होने वाले नुकसान से लेकर पूजन करने के तरीके और सुरक्षित माहौल में कैसे आतिशबाजी करें, इसको लेकर फायर अधिकारी पूरे जिले में घूम-घूमकर स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को जागरूक करने में जुटे हुए हैं. यही नहीं फैक्ट्रियों से लेकर अन्य जगहों पर भी फायर अधिकारी शिवदरस प्रसाद लोगों से आतिशबाजी न करने की अपील कर रहे हैं.
हालांकि शिवदरस प्रसाद लोगों से आतिशबाजी न करने की अपील कर रहे हैं. यही नहीं दिवाली में पूजन के तरीकों के बारे में भी फायर अधिकारी स्कूली बच्चों को बता रहे हैं ताकि खुशियों के त्योहार दीपावली में किसी तरह की असावधानी से खुशियां बदरंग न हो जाए.