उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर खाक - उन्नाव के प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषम आग

उन्नाव जिले के अकरमपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित प्लास्टिक प्रोडेक्ट बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. आग ने देखते ही देखते भयावह रूप ले लिया और फैक्ट्री का एक हिस्सा धू-धूकर जलने लगा. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दमकल दस्ते ने आग पर काबू पाया.

unnao fire in plastic factory
आग बुझाते पुलिसकर्मी.

By

Published : Mar 19, 2020, 9:24 PM IST

उन्नाव:जिले के अकरमपुर इंडस्ट्रियल एरिया में एक प्लास्टिक प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी में भीषण आग लग गई. आग लगने से फैक्ट्री में हड़कम्प मच गया. वहीं आग की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दमकल दस्ते ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

आग पर दमकल दस्ते ने पाया काबू.

मामला सदर कोतवाली क्षेत्र का है. यहां अकरमपुर में प्लास्टिक के प्रोडक्ट बनाने वाली खन्ना फैक्ट्री के गोदाम में सुबह करीब 10 बजे भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. सूचना पर पहुंचे दमकल दस्ते ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने से लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: फ्लैट के मालिकाना हक को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत, FIR दर्ज

अकरमपुर इंडस्ट्रियल एरिया में खन्ना पॉली लिमिटेड की एक फैक्ट्री है. जहां पर आग लगी. आग की स्थिति बहुत भीषण थी. तत्काल फायर टेंडर लगाए गए और कानपुर से भी फायर टेंडर भी बुलाए गए. स्थानीय लोगों ने भी आग पर काबू पाने में सहयोग किया. दमकल कर्मियों की मेहनत सराहनीय रही. फैक्टरी मानकों के अनुरूप चल रही थी या नहीं और आग किन कारणों से लगी है, इसकी जांच की जा रही है. फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.

चंदन पटेल, सिटी मजिस्ट्रेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details