उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: किसान के घर में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख - बिहार थाना क्षेत्र का मामला

उन्नाव जिले के बिहार थाना क्षेत्र में किसान के घर आग लग गई, जिससे कई लाख का सामान जलकर राख हो गया. किसान ने इस लॉकडाउन के दौरान आर्थिक मदद की गुहार प्रशासन से लगाई है. क्योंकि उसका सारा खाद्यान्न और अन्य जरूरी सामान जलकर राख हो गया है.

किसान के घर में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख.
किसान के घर में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख.

By

Published : Apr 9, 2020, 7:20 PM IST

उन्नाव:जिले के बिहार थाना क्षेत्र स्थित पहाड़पुर गांव में गुरुवार को ग्रामीणों में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक किसान के घर से आग की लपटें निकलने लगीं. देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपने कब्जे में ले लिया, जिससे कई लाख का सामान जलकर राख हो गया.

वहीं ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. बिहार थाना क्षेत्र में पहाड़पुर गांव में रहने वाले बचई कोरी के घर में आग की लपटें उठने लगीं. यह आग उस समय लगी जब बचई की पत्नी चूल्हे पर खाना बना रही थीं.

चूल्हे की चिंगारी से घर में बने छप्पर में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे घर में रखा सामान जलकर राख हो गया.

ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद अपने निजी संसाधनों का इस्तेमाल करते हुए आग पर काबू पाया. वहीं, किसान बचई ने इस लॉकडाउन के दौरान आर्थिक मदद की गुहार प्रशासन से लगाई है. क्योंकि उसका सारा खाद्यान्न और अन्य जरूरी सामान जलकर राख हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details