उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: कोरोना संक्रमण के दौरान फायर विभाग को मिली नए टैंक की सौगात - tank have 5000 litre area

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में दमकल विभाग को मुख्यालय से 5000 हजार लीटर वाला क्षमता टैंक वाहन दिया गया है. इस गाड़ी से अब जिले में सैनिटाइजेशन का काम जोरों से किया जाएगा.

fire brigade got new tank with capacity of 5000
फायर ब्रिगेड को मिली 5000 की क्षमता वाली टैंक

By

Published : Apr 29, 2020, 3:29 PM IST

Updated : May 29, 2020, 4:05 PM IST

उन्नाव: कोरोना वायरस के कारण जिले की फायर सर्विस को मुख्यालय से 5000 हजार लीटर वाली क्षमता टैंक वाली गाड़ी दी गई है. इस गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर एसपी विक्रान्तवीर ने रवाना किया. ये गाड़ी जिले को ऐसे समय मिली है जब जिले में युद्धस्तर पर सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है. अब इस गाड़ी से कहीं आग को बुझाने तो कहीं सैनिटाइज करने का काम किया जाएगा.

कोरोना संक्रमण काल के समय जिले की दमकल टीम को सौगात मिली है. अग्निशमन सेवा विभाग में आपदा जोखिम कम करने के लिए और सैनिटाइजर का छिड़काव करने के लिए एक वाटर टैंकर टाईप बी को शामिल किया गया है, जिसकी क्षमता 5000 लीटर है. इसके लिए एसपी विक्रान्तवीर ने इस नई गाड़ी को उन्नाव के बेड़े में शामिल करवाया है.

बता दें कि एसपी विक्रान्तवीर ने सैनेटाइजर के छिड़काव के लिए इस दमकल की नई गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान एसपी विक्रान्तवीर ने बताया कि ये अत्याधुनिक गाड़ी है. इसका इस्तेमाल न केवल आग बुझाने में होगा बल्कि कोरोना संक्रमण के दौरान सैनिटाइजेशन के काम में भी आएगी. एसपी ने बताया कि फायर की गाड़ियों से सैनिटाइजेशन का कार्य और तेजी से हो सकेगा.

Last Updated : May 29, 2020, 4:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details