उन्नाव: जिले में अग्निशमन विभाग ने दीपावली में सुरक्षा के मद्देनजर आतिशबाजों को प्रशिक्षण दिया, जिसके अंतर्गत सभी को आग बुझाने और अग्निशामक यंत्रों को चलाने के बारे में बताया गया. प्रशिक्षण शिविर में तहसील सदर, बांगरमऊ, हसनगंज, पुरवा और बीघापुर के आतिशबाज सम्मिलित हुए.
आतिशबाजों को कराया गया सुरक्षा का बोध-
आतिशबाजों को सुरक्षा का बोध कराते हुए अग्निशमन अधिकारीशिव दरस प्रसाद ने कहा कि आतिशबाजी की दुकान में रहने वाले सामान को दूर-दूर तक न फैलाएं, उसे एक लिमिटेड एरिया में रखें, जिससे कोई दुर्घटना होने पर आग बहुत बड़ी न हो सके. यदि आग लग जाती है तो सबसे पहला उपाय है कि आप की दुकान में लगी आग बुझाने वाले यंत्रों का प्रयोग करें. यदि इसके बाबजूद आग नहीं बुझती है तो तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दें, जिससे फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा सके और बड़ी दुर्घटना होने से बच सके.