उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: आतिशबाजों को दिया गया प्रशिक्षण, आग से बचाव के बताए गए तरीके - firecracker traders in unnao

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में दीपावली में सुरक्षा के मद्देनजर आतिशबाजों को प्रशिक्षण दिया गया, जिसके अंतर्गत सभी को आग बुझाने और अग्निशामक यंत्रों को चलाने के बारे में बताया गया.

अग्निशमन अधिकारी ने आतिशबाजों को कराया सुरक्षा का बोध.

By

Published : Oct 14, 2019, 10:52 AM IST

उन्नाव: जिले में अग्निशमन विभाग ने दीपावली में सुरक्षा के मद्देनजर आतिशबाजों को प्रशिक्षण दिया, जिसके अंतर्गत सभी को आग बुझाने और अग्निशामक यंत्रों को चलाने के बारे में बताया गया. प्रशिक्षण शिविर में तहसील सदर, बांगरमऊ, हसनगंज, पुरवा और बीघापुर के आतिशबाज सम्मिलित हुए.

अग्निशमन अधिकारी ने आतिशबाजों को कराया सुरक्षा का बोध.

आतिशबाजों को कराया गया सुरक्षा का बोध-
आतिशबाजों को सुरक्षा का बोध कराते हुए अग्निशमन अधिकारीशिव दरस प्रसाद ने कहा कि आतिशबाजी की दुकान में रहने वाले सामान को दूर-दूर तक न फैलाएं, उसे एक लिमिटेड एरिया में रखें, जिससे कोई दुर्घटना होने पर आग बहुत बड़ी न हो सके. यदि आग लग जाती है तो सबसे पहला उपाय है कि आप की दुकान में लगी आग बुझाने वाले यंत्रों का प्रयोग करें. यदि इसके बाबजूद आग नहीं बुझती है तो तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दें, जिससे फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा सके और बड़ी दुर्घटना होने से बच सके.

यह भी पढ़ें: सहारनपुर: जर्जर छतों के नीचे पल रहा है प्राथमिक स्कूलों के बच्चों का 'भविष्य'

दीपावली में सुरक्षा को देखते हुए हम लोगों ने एक कार्यशाला का आयोजन किया था, जिसमें आतिशबाजों को सुरक्षा का पाठ पढ़ाया गया है. आग बुझाने और अग्निशामक यंत्रों को चलाने के बारे में बताया गया.
-शिव दरस प्रसाद, अग्निशमन अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details