उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने पर बसपा प्रत्याशी पर दर्ज हुआ मुकदमा - बीएसपी प्रत्याशी पर दर्ज हुआ मुकदमा

यूपी के उन्नाव में बांगरमऊ विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए 13 अक्टूबर को बसपा प्रत्याशी महेश पाल ने नामांकन पत्र दाखिल किया था. इस दौरान भारी संख्या में बसपा प्रत्याशी के समर्थक उनके साथ पहुंचे और जमकर नारेबाजी. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और आचार संहिता की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं थी. इसका संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने महेश पाल सहित 50 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है.

बीएसपी प्रत्याशी पर दर्ज हुआ मुकदमा
बीएसपी प्रत्याशी पर दर्ज हुआ मुकदमा

By

Published : Oct 15, 2020, 10:57 PM IST

उन्नाव:जिले के बांगरमऊ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. अलग-अलग पार्टियों के उम्मीदवार नामांकन कराने कलेक्ट्रेट पहुंच रहे हैं. चुनाव आयोग की लाख हिदायतों के बाद भी नामांकन के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं हो रहा है. अब चुनाव आयोग इसे लेकर सख्ती बरतने के मूड में आ गया है. बीते 13 अक्टूबर को नामांकन कराने आए बीएसपी पार्टी से प्रत्याशी महेश पाल पर आचार संहिता उल्लंघन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने के कारण उन्नाव चुनाव आयोग ने मुकदमा दर्ज कराया है.

महेश पाल सहित 50 लोगों पर मुकदमा दर्ज

उन्नाव की बांगरमऊ विधानसभा पर होने वाले उपचुनाव के लिए भारी भीड़ लेकर नामांकन दाखिल करने आए महेश पाल पर आचार संहिता के उल्लंघन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने पर उन्नाव जिला निर्वाचन विभाग ने उन्नाव सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है. धारा 144, 188, 269, 270, 171-C के उल्लंघन के कारण महेश पाल सहित 50 लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है.

13 अक्टूबर को बसपा प्रत्याशी महेश पाल ने किया था नामांकन

बता दें, बीते 13 अक्टूबर को बसपा प्रत्याशी महेश पाल समर्थकों के साथ नामांकन करने कलेक्ट्रेट पहुंचे थे. बसपा प्रत्याशी ने दो सेटों में नामांकन पत्र दाखिल किया था. उप जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में नामांकन पत्र भरा गया. इस दौरान कोविड 19 और आदर्श आचार संहिता के तहत प्रत्याशी के साथ चार प्रस्तावकों को एंट्री दी गई थी.

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी थी धज्जियां

हालांकि नामांकन करने के बाद जब बसपा प्रत्याशी महेश पाल बाहर निकले तो समर्थकों की भीड़ कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने इकट्ठा हुई थी. समर्थकों ने जमकर नारेबाजी कर प्रत्याशी का झंडा बुलंद किया. बीएसपी प्रत्याशी महेश पाल और समर्थकों ने आदर्श आचार संहिता और कोविड 19 के नियमों व सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ाईं, जबकि डीएम रविंद्र कुमार ने साफ तौर पर कलेक्ट्रेट से 200 मीटर पहले भीड़ की एंट्री पर रोक लगा रखी थी. इसके बाद भी बसपा प्रत्याशी के साथ काफी भीड़ पहुंची थी.

इसे भी पढ़ें:-उन्नाव: बसपा प्रत्याशी के नामांकन में नजर नहीं आई सोशल डिस्टेंसिंग

नामांकन कराने आए महेश पाल की सोशल डिस्टेंसिंग व आचार संहिता की धज्जियां उड़ाने की खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद प्रशासन ने संज्ञान में लेते हुए महेश पाल सहित 50 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details