उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलका लांबा के खिलाफ कुलदीप सिंह सेंगर की बेटी ने उन्नाव में दर्ज कराई FIR

यूपी के उन्नाव जिले में कांग्रेस नेता अलका लांबा के खिलाफ पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की बेटी ने एफआईआर दर्ज कराई है. अलका लांबा ने कुलदीप सिंह सेंगर के जमानत को लेकर विवादित बयान दिया था.

कुलदीप सेंगर के परिवार ने अलका लांबा के खिलाफ दर्ज कराया केस
समर्थकों के साथ एसपी कार्यालय पहुंची कुलदीप सेंगर की बेटी ऐशवर्या सेंगर

By

Published : May 25, 2020, 1:39 AM IST

उन्नावः दिल्ली की तिहाड़ जेल में सजा काट रहे पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की बेटी ने कांग्रेस नेता अलका लांबा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. अलका लांबा ने अपने ट्विटर अकाउंट से कुलदीप सिंह सेंगर की जमानत को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने लिखा था कि पीएम और गृहमंत्री के इशारे पर कोर्ट से सेंगर को जमानत मिली है. विधायक की बेटी ने अलका लांबा के ट्वीट को राजनीतिक षड्यंत्र बताया हैै.

नहीं हुई है विधायक की जमानत
उन्नाव के चर्चित रेप कांड में दोषी पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर अभी जेल में बंद हैं. कोर्ट ने सेंगर को रेप, हत्या, साज़िश रचने के मामले में दोषी पाया था. दिल्ली की कांग्रेस नेता अलका लांबा और धारणा पटेल ने अपने ट्विटर अकाउंट से 23 मई को ट्वीट किया था कि, पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा सांसद साक्षी महराज के इशारे पर पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को जमानत मिल गयी है. जिसे लेकर राजनीतिक गलियारों में बहस शुरू हो गयी थी. हालांकि, कुछ घंटे बाद यह साफ हो गया कि, कुलदीप सिंह सेंगर की जमानत नहीं हुई है.

अलका लांबा का ट्वीट

कुलदीप सिंह सेंगर की बेटी ऐश्वर्या का ट्वीट

अभद्र टिप्पणी और भ्रामक जानकारी की शिकायत
कुलदीप सिंह सेंगर की बेटी और समर्थकों ने ट्वीट कर अलका लांबा की जानकारी पर सवाल भी खड़े किए. इसके बाद रविवार की शाम कुलदीप सिंह सेंगर की बेटी ऐश्वर्या सेंगर परिजनों के साथ एसपी उन्नाव के कैम्प कार्यालय पहुंची और एसपी को दिल्ली की कांग्रेस नेता अलका लांबा और धारणा पटेल के ट्वीट को फेक बताते हुए परिवार के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के साथ ही भ्रामक जानकारी की शिकायत की.

आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
वहीं एसपी के आदेश पर आईटी एक्ट के तहत सदर कोतवाली उन्नाव में @lambaalka के ट्विटर अकाउंट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. एसपी ने बताया कि शिकायत के आधार पर @lambaalka और @dharna patel inc के खिलाफ सदर कोतवाली को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं, और विधिक कार्रवाई की जा रही है.

सेंगर की बेटी का आरोप
रेप के दोषी पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की बेटी का आरोप है कि, अलका लांबा ने ट्वीट किया था, जिसमें लिखा था कि मेरे पिता की जमानत हो गई. साथ ही आपत्तिजनक शब्दों का भी इस्तेमाल किया गया. मैं बताना चाहूंगी की जमानत मेरे पिता की नहीं किसी और कि हुई है. अभी हमने जमानत याचिका दाखिल ही नहीं की है. अलका लांबा जो फेक न्यूज फैला रही हैं, उससे जो कमेंट्स आ रहे हैं, उससे हमारा परिवार मानसिक रूप से काफी परेशान है. पूर्व विधायक की बेटी ने कांग्रेस पार्टी पर पूरे मामले में राजनीति करने का आरोप लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details