उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: जिला योजना समिति की बैठक में अधिकारी से हुई मारपीट, मूक दर्शक बने सांसद और अधिकारी - यूपी न्यूज

उन्नाव में जिला समन्वय समिति की बैठक के दौरान पुरवा विधायक की समाज कल्याण अधिकारी के साथ किसी बात को लेकर कहासूनी हो गई. इसके बाद विधायक अनिल सिंह ने अधिकारी को धमकी दी. साथ ही विधायक के गुर्गों ने अधिकारी के साथ मारपीट भी की.

जिला समन्वय समिति की बैठक के दौरान हंगामा.

By

Published : Mar 6, 2019, 6:37 AM IST

उन्नाव: जिले के प्रभारी मंत्री और सांसद की ओर से की जा रही जिला समन्वय समिति की बैठक गुंडागर्दी की भेंट चढ़ गई. इस बैठक के दौरान जिले के तमाम अधिकारियों के साथ ही सभी विधायक भी मौजूद थे. वहीं किसी बात लेकर पुरवा विधायक अनिल सिंह का जिला कल्याण अधिकारी के साथ विवाद हो गया. इस दौरान विधायक अनिल सिंह ने अधिकारी को धमकी भी दी. वहीं विधायक के गुर्गों ने अधिकारी के साथ मारपीट भी की.

जिला समन्वय समिति की बैठक के दौरान हंगामा.


जिले के प्रभारी मंत्री रमापति शास्त्री और सांसद साक्षी महाराज जिला समन्वय समिति की बैठक ले रहे थे. यहां डीएम के साथ कई अन्य विभागों के अधिकारी और सभी विधायक भी मौजूद थे. इस दौरान पुरवा विधानसभा के विधायक अनिल सिंह का समाज कल्याण अधिकारी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद विधायक अनिल सिंह ने अधिकारी को खुलेआम धमकी देते हुए कहा कि 'अनिल सिंह नाम है मेरा, एक-एक को ठीक कर दूंगा'.


वहां मौजूद विधायक के गुर्गों ने जिला समाज कल्याण अधिकारी से बदसलूकी करनी शुरू कर दी. इसी बीच एक युवक जिला समाज कल्याण अधिकारी का कॉलर खिंचता हुआ और मारपीट करता हुआ दिखाई दिया. वहीं जिला समन्वय समिति की बैठक में अधिकारी के साथ मारपीट की तस्वीरें कैमरे में कैद होने के बाद विधायक के गुर्गों और अधिकारियों के सुरक्षा कर्मियों ने पत्रकारों को भी कवरेज करने से मना करते हुए उन्हें बैठक से बाहर कर दिया.


इस दौरान जिले के तमाम जिम्मेदार अधिकारियों के साथ ही प्रभारी मंत्री रमापति शास्त्री, सांसद साक्षी महाराज तमाशा देखते रहे. वहीं अधिकारियों और नेताओं के दबाव में आकर मारपीट और बदसलूकी का शिकार हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी खुद के साथ हुई मारपीट की घटना को भी नहीं बता सके. वहीं इस पूरे मामले में मंत्री से लेकर विधायक तक सफाई देते नजर आए.


वहीं पत्रकारों से हुई बदसलूकी के मामले में पत्रकारों की ओर से डीएम का घेराव करने के बाद डीएम ने दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया.बता दें कि जिला योजना समिति की बैठक का 25 जिला पंचायत सदस्यों ने बहिष्कार किया था. सपा एमएलसी सुनील सिंह साजन मनमाने रवैय्ये से नाराज होकर बीच में ही बैठक छोड़कर बाहर आ गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details