उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दो पक्षों में मारपीट का वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस - fight between to sides

यूपी के उन्नाव जिले में दो पक्षों में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में तीन युवक एक युवक की लाठी-डंडों से पिटाई कर रहे हैं. इस मामले में पुलिस मुकदमा ने दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

etv bharat
दो पक्षों में मारपीट का वीडियो वायरल

By

Published : Feb 10, 2021, 5:12 PM IST

उन्नाव: जिले के आसीवन थाना क्षेत्र स्थित उदसाह गांव की घटना है. दो पक्षों में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में तीन युवक लाठी-डंडों से एक युवक की पिटाई कर रहे हैं. पुलिस ने इस वीडियो को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है. इस वीडियो में एक पक्ष ने थाना आसीवन में तहरीर भी दी है.

मारपीट का वीडियो वायरल
उन्नाव के आसीवन थाना क्षेत्र स्थित उदसाह गांव की घटना है. यहां के निवासी प्रदीप और शुभम सिंह में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवक को तीन युवक लाठी-डंडे से पीट रहे हैं. इस दौरा एक युवक लगातार गालियां दे रहा है. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

सीओ ने लिया वीडियो का संज्ञान
इस वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए सीओ बांगरमऊ अंजनी कुमार रॉय ने कहा कि वीडियो आसीवन थाना क्षेत्र में स्थित उदसाह गांव का है. दो पक्षों में मारपीट और हाथापाई का वीडियो है. इस संबंध में प्रदीप सिंह ने तहरीर दी है. इस मामले में मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details