उन्नाव : जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित दही चौकी औद्योगिक क्षेत्र में अज्ञात कारणों से गोदाम में खड़े एक टैंकर में आग लग गई. आग लगने से टैंकर धू-धूकर जल उठा. स्थानीय लोगों ने आग की सूचना दमकल टीम को दी. मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि, हादसे में टैंकर पूरी तरह जल गया.
गोदाम में खड़े टैंकर में लगी भीषण आग, धू-धूकर जला - unnao news
उन्नाव में शनिवार को अज्ञात कारणों से गोदाम में खड़े टैंकर में आग लग गई. आग लगने से टैंकर धू-धूकर जल गया. मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
फैक्ट्री के गोदाम में खड़ा था टैंकर
सदर कोतवाली क्षेत्र के दही चौकी आद्योगिक क्षेत्र में श्रीजी ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन कंपनी है. जानकारी के मुताबिक, कंपनी के गोदाम से औद्योगिक इकाई को मशीन फ्यूल सप्लाई होता है. गोदाम के बाहर खड़े एक टैंकर में शनिवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग इतनी जबरदस्त थी कि चंद मिनटों में ही उसने टैंकर को अपनी चपेट में ले लिया. स्थानीय लोगों की सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची. काफी प्रयास के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया. फैक्ट्री कर्मी ललित मिश्रा ने बताया कि कंपनी के बगल में चिमनी है. उसी की वजह से तेल ने आग पकड़ी है और टैंकर को अपनी चपेट में ले लिया है.