उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: छेड़छाड़ का विरोध करने पर पिता की गला दबाकर हत्या - गला दबाकर हत्या

यूपी के उन्नाव के अजगैन थाना क्षेत्र में एक बार फिर छेड़छाड़ का विरोध करना एक किशोरी के पिता को भारी पड़ गया. आरोपी युवक ने बेटी को बचाने आये पिता के साथ मारपीट की और फिर गला दबाकर हत्या कर दी.

father was strangled to death, resisting molestation, strangled to death for resisting molestation, molestation in unnao, unnao crime news, पिता की गला दबाकर हत्या, छेड़छाड़, छेड़छाड़ का विरोध, अजगैन थाना क्षेत्र, गला दबाकर हत्या, एडिशनल एसपी दक्षिणी धवल जायसवाल
महोबा में छेड़छाड़ का विरोध करने पर पिता की गला दबाकर हत्या.

By

Published : Jan 19, 2020, 6:19 PM IST

उन्नाव: अजगैन थाना क्षेत्र के एक गांव में सनसनीखेज वारदात सामने आई है.13 साल की किशोरी जब नित्य क्रिया के लिए जा रही थी, तभी ननिहाल आए एक युवक ने किशोरी को बुरी नियत से दबोच लिया. किशोरी के शोर मचाने पर वहां से गुजर रहे पिता ने इसका विरोध किया, जिसके बाद आरोपी युवक ने पीड़िता की पिता की गला दबाकर हत्या कर दी.

जानकारी देते एएसपी.

वहीं शोर सुन मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आरोपी युवक को दबोच लिया, जिसके बाद ग्रामीण लड़की के पिता को लेकर सीएचसी गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मौत से गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने अजगैन मोहान मार्ग में जाम लगा दिया और शव रखकर प्रदर्शन करने लगे, जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी देर तक ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण नहीं माने.

हंगामे की सूचना पर एडिशनल एसपी और सीओ के साथ कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची, जिसके बाद प्रशासन की आर्थिक मदद के आश्वासन देने के बाद परिजनों ने जाम खोला. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

एडिशनल एसपी दक्षिणी दक्षिणी धवल जायसवाल ने बताया कि आर्थिक मदद के आश्वासन के बाद परिजनों ने जाम खोला है. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं इस पर घटना पर गौर करें तो किशोरी घर पर शौचालय न होने के कारण बाहर शौच के लिए गई थी. ऐसे में जिला प्रशासन के हर घर शौंचालय होने के दावों की पोल भी खुल गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details