उन्नाव:जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां एक पिता इलाज के बजाय टोटके से अपने बेटे का इलाज करने के लिए हैरतअंगेज कारनामा किया. पिता अपने बेटे का बहरपना ठीक करने के लिए ट्रेन के सामने खड़ा हो गया. लाख कोशिशों के बावजूद पिता ट्रेन के सामने से नहीं हटा. बाद में ट्रेन का हॉर्न बेटे को सुनाने के बाद ही माना. जिसका एक वीडियो भी सामने आया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बांगरमऊ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत स्थित गंज मुरादाबाद हॉल्ट के पास एक पिता अपने 6 माह के बच्चे को लेकर ट्रेन के आगे खड़ा हो गया. बहरेपन का शिकार बेटे के इलाज के लिए एक पिता चलती ट्रेन के आगे खड़ा हो गया. देखते ही देखते वहां पर भीड़ लग गई. ट्रेन के ड्राइवर ने ट्रेन को रोककर व्यक्ति को हटाने की कोशिश की. लेकिन वह बेटे को हॉर्न की आवाज सुनाए बिना न हटने की जिद पर अड़ा रहा.