उन्नावः तेज रफ्तार ने उन्नाव में एक बार फिर कहर बरपाया है. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बहलोलपुर गांव के पास हादसा हुआ. जिसमें पिता की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि बेटा गंभीर रूप से जख्मी है.
उन्नाव में रफ्तार ने बरपाया कहर, पिता की मौत, बेटा जख्मी - उन्नाव में एक्सीडेंट
उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली इलाके में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसा हो गया. जिसमें पिता की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि जख्मी बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
रफ्तार ने बरपाया कहर
बांगरमऊ से रिश्तेदारी में जाने के बाद बाजार से सामान खरीदकर वापस घर जा रहे पिता-बेटे की बाइक को बोलेरो ने ठोकर मार दी. जिसमें पिता की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि बेटे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रसूलपुर मझगवां निवासी दिलीप पुत्र बाबूलाल अपने बेटे संजय की बाइक पर बैठकर ग्राम रबड़ी एक रिश्तेदारी में आये थे. इसके बाद बांगरमऊ से कुछ सामान खरीद कर वापस घर जा रहे थे. इसी दौरान उनकी बाइक बहलोलपुर गांव के पास एक बोलेरो ने ठोकर मार दी. जिसमें पिता और बेटे बुरी तरह से जख्मी हो गये. हालांकि जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया तो डॉक्टरों ने पिता को मृत घोषित कर दिया. बेटे संजय को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.