उन्नाव:गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र स्थित ट्रांस गंगा सिटी पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. किसान उस समय और उग्र हो गए जब यूपीएसआईडीसी की टीम ने उच्चाधिकारियों के निर्देश पर वहां पर काम कराना शुरू कर दिया.
उन्नाव में किसानों का प्रदर्शन उग्र, वाहनों में की तोड़फोड़ - किसानों ने वाहनों की तोड़फोड़
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में किसानों का ट्रांस गंगा सिटी पर विरोध प्रदर्शन जारी है. किसानों ने प्रशासन द्वारा भेजी गई जेसीबी और वाहनों में तोड़फोड़ की. सुरक्षा के मद्देनजर उन्नाव जिले में 12 थानों की पुलिस फोर्स ट्रांस गंगा सिटी पर लगा दी गई है.
इसकी जानकारी किसानों को हुई तो किसानों ने वहां पर खड़े कई वाहनों में तोड़फोड़ कर काम कर रहे लोगों को खदेड़ दिया. उन्नाव जिले में 12 थानों की पुलिस फोर्स ट्रांस गंगा सिटी पर लगा दी गई है.
तय मानकों के तहत किसानों की जमीन अधिग्रहित की गई थी उसका मुआवजा दिया जा चुका है. इसके बावजूद किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. उच्चाधिकारियों के निर्देश पर यूपीएसआईडीसी के तहत ट्रांस गंगा सिटी में कई करोड़ रुपये निवेश हो चुका है. मुख्यमंत्री के निर्देश हैं कि काम शुरू कराया जाए जिसका पालन करते हुए हम लोगों ने जब काम शुरू कराया तो किसानों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी.
- देवेंद्र कुमार पांडेय, जिलाधिकारी