उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नावः किसानों के आगे बेबस हुई यूपीएसआईडीसी टीम, खाली हाथ लौटी

ट्रांस गंगा सिटी पर कब्जा करने के लिए पहुंची यूपीएसआईडीसी (upsidc) टीम को वापस लौटना पड़ा. यूपीएसआईडीसी ने किसानों को मुआवजा दिया है, लेकिन किसान उसे कम बताकर और मुआवजे देने की मांग पिछले चार सालों से लगातार कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि उचित मुवाअजा न मिलने तक प्रदर्शन जारी रहेगा.

उन्नाव में प्रदर्शन करते किसान

By

Published : Jul 11, 2019, 10:14 AM IST

उन्नावः गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के ट्रांस गंगा सिटी पर कब्जा लेने पहुंची यूपीएसआईडीसी की टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा. किसान भूमि का निश्चित मुआवजा न मिलने पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों का कहना है, उचित मुवाअजा न मिलने तक प्रदर्शन जारी रहेगा. अधिकारियों ने तीन दिन में किसानों की मांग को शासन से पूरा कराने का आश्वासन दिया है.

उन्नाव में प्रदर्शन करते किसान.

किसानों ने की उचित मुवाअजा की मांग

⦁ साल 2015 में सपा सरकार ने गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में ट्रांस गंगा सिटी का शिलान्यास किया था.
⦁ upsidc ने किसानों की 1156 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया था.
⦁ ट्रांस गंगा सिटी पर कब्जा करने के लिए सीओ, 5 थानों की फोर्स, मजिस्ट्रेट और upsidc की टीम पहुंची थी.
⦁ किसानों ने टीम के पहुंचते ही विरोध शुरू कर दिया और हाथों में लाठी-डंडे लेकर प्रदर्शन करने लगे.
⦁ करीब 8 घण्टे चले प्रदर्शन में upsidc और प्रशासनिक अधिकारी किसानों के आगे बैकफुट पर आ गए.
⦁ प्रशासनिक टीम ने तीन दिन में मुख्यमंत्री से बात कर समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details