उन्नाव:सूखे की मार झेल रहे किसानों के लिए सितंबर के आखिरी सप्ताह में बारिश वरदान साबित हो रही है. बीते 12 घंटे से हो रही झमाझम बारिश ने किसानों के चेहरे पर महंगाई की मार के बीच खुशी लौटा दी है. धान की खेती करने वाले किसानों में बेहतर फसल होने की उम्मीद और मजबूत हो गई है.
किसानों में खुशी का माहौल
बीती देर रात से हो रही बारिश से धान की फसल कर रहे किसानों को बड़ी राहत मिली है. नहर में पानी न आने से किसान धान की फसल में पानी नहीं दे पा रहा था. ऐसे में बारिश का भरपूर पानी मिलने से किसानों की पानी की समस्या खत्म हो गई है. कई घंटों से हो रही बारिश से खेतों में पानी लबालब भरा हुआ है, जिससे किसानों में खुशी का माहौल है.