उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: महंगाई के दौर में बारिश होने से खुश हुए अन्नदाता

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर है. धान की खेती करने वाले किसानों में बेहतर फसल होने की उम्मीद और मजबूत हो गई है.

बारिश होने से खुश हुए अन्नदाता.

By

Published : Sep 27, 2019, 8:25 PM IST

उन्नाव:सूखे की मार झेल रहे किसानों के लिए सितंबर के आखिरी सप्ताह में बारिश वरदान साबित हो रही है. बीते 12 घंटे से हो रही झमाझम बारिश ने किसानों के चेहरे पर महंगाई की मार के बीच खुशी लौटा दी है. धान की खेती करने वाले किसानों में बेहतर फसल होने की उम्मीद और मजबूत हो गई है.

बारिश होने से खुश हुए अन्नदाता.

किसानों में खुशी का माहौल
बीती देर रात से हो रही बारिश से धान की फसल कर रहे किसानों को बड़ी राहत मिली है. नहर में पानी न आने से किसान धान की फसल में पानी नहीं दे पा रहा था. ऐसे में बारिश का भरपूर पानी मिलने से किसानों की पानी की समस्या खत्म हो गई है. कई घंटों से हो रही बारिश से खेतों में पानी लबालब भरा हुआ है, जिससे किसानों में खुशी का माहौल है.

इसे भी पढ़ें:-उन्नाव: दंपति पर गिरी आकाशीय बिजली, पति की मौत

इंद्रदेव की बरसी कृपा से किसान धान की बेहतर फसल होने की उम्मीद जता रहे हैं. किसानों के अनुसार बारिश होने से धान की फसल अब और अच्छी होगी. साथ ही उत्पादन पर भी अच्छा असर पड़ेगा. बता दें कि गुरुवार की रात करीब 12 बजे से हो रही झमाझम बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. शहर के पॉश इलाके आवास-विकास में कई घरों में पानी भर गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details