उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: ससुर के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे किसान की सड़क हादसे में मौत - दूध डेयरी पिकअप व मोटरसाइकिल में आमने-सामने भिड़ंत

यूपी के उन्नाव जिले स्थित अचलगंज थाना क्षेत्र में एक किसान की सड़क हादसे में मौत हो गई. यह हादसा तारगांव-बडौरा मार्ग पर हुआ. वहीं किसान की मौत से परिवार में मातम छाया हुआ है.

उन्नाव में किसान की सड़क हादसे में मौत.

By

Published : Oct 26, 2019, 2:36 PM IST

उन्नाव: अचलगंज थाना क्षेत्र में तारगांव-बडौरा मार्ग पर शनिवार सुबह दूध डेयरी पिकअप व मोटरसाइकिल में आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें मोटरसाइकिल सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं दूध डेयरी पिकअप चालक मौके से गाड़ी छोड़ फरार हो गया.

किसान की मौत से परिवार में छाया मातम.
अचलगंज थाना क्षेत्र के मद्दीखेडा गांव निवासी किसान छेदीलाल रावत (48) पुत्र कुसेहर सुबह बाइक से ससुर की मौत की सूचना पर साली व साढ़ू छेददन रावत को लेने बडौरा गांव जा रहा था. तभी तारगांव-बडौरा मार्ग पर हिन्दूखेड़ा गांव के निकट तेज रफ्तार एक दूध डेयरी पिकअप व मोटरसाइकिल में आमने-सामने भिड़ंत हो गई.

टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार किसान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. आसपास के ग्रामीणों ने नेवरना व दरोगाखेड़ा चौकी पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना पर नेवरना चौकी प्रभारी सुरसरि शुक्ला व दरोगा खेड़ा चौकी प्रभारी ओमकार यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी.

मृतक के घर सूचना मिलते ही कोहराम मच गया. घटनास्थल पर पहुंचे परिजन व ग्रामीण शव को देख फूट-फूटकर रोने लगे. मृतक के परिवार में पत्नी रामपति के अलावा तीन बच्चे हैं. पिता की मौत से परिवार में दीपावली की खुशियां मातम में बदल गईं.

ये भी पढ़ें: उन्नाव: सड़क किनारे पड़ी मिली आयरन की गोलियां और सिरप, होगी जांच

ग्रामीणों के मुताबिक तेज रफ्तार के कारण इससे पूर्व में भी कई घटनाएं हो चुकी है. वहीं मीडिया से बात करते हुए मृतक के बेटे ने बताया कि उसके पिता नाना की मौत की सूचना पर मौसी को लेने उनके घर जा रहे थे, तभी अनियंत्रित तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details