उन्नाव:माखी थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने एक किसान को टक्कर मार दी. इससे घटनास्थल पर ही किसान की मौत हो गई. हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने उन्नाव-हरदोई मार्ग पर जाम लगा दिया, जिससे रोड के दोनों तरफ काफी देर तक यातायात बाधित रहा.
- मामला थाना माखी क्षेत्र के गांव रऊ का है.
- गोल्ड ब्रिक फील्ड के पास 45 वर्षीय किसान जगदीश रावत जानवरों के लिए चारा लेकर वापस आ रहा था.
- उन्नाव की ओर से आ रहे ट्रक ने किसान को टक्कर मार दी.
- इससे किसान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
- आक्रोशित ग्रामीणों ने उन्नाव-हरदोई मार्ग पर जाम लगा दिया.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम को खुलवाया.