उन्नाव: जिले के सफीपुर तहसील के जटपुरवा गांव में पट्टे की आवंटित जमीन पर जबरन आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण कराया जा रहा है. जिससे परेशान होकर एक दंपति अपने परिवार के साथ कलेक्ट्रेट पर आत्मदाह करने पहुंचा. वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने दंपति को रोका. मौके पर पहुंचे एडीएम प्रशासन ने उन्हें भरोसा दिलाकर एसडीएम को जांच के निर्देश दिए हैं.
जमीन विवाद से परेशान दंपति कलेक्ट्रेट आत्मदाह करने पहुंचा - दंपति ने आत्मदाह करने की कोशिश की
यूपी के उन्नाव में सोमवार को एक दंपति कलेक्ट्रेट पर आत्मदाह करने पहुंचा. पीड़ित ने अपनी जमीन पर जबरन आंगनबाड़ी केंद्र बनवाने का आरोप लगाया है. फिलहाल एडीएम प्रशासन ने पीड़ित को न्याय का आश्वासन दिया है.
कलेक्ट्रेट परिसर में आत्मदाह की कोशिश
उन्नाव कलेक्ट्रेट में सोमवार दोपहर करीब 1 बजे उस समय हड़कंप मच गया, जब एक दंपति पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह करने का प्रयास करने लगा. सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में बुजुर्ग दंपति को समझाया और आत्मदाह करने का कारण पूछा. मामले की सूचना एडीएम प्रशासन को दी गई.
मौके पर पहुंचे एडीएम प्रशासन राकेश कुमार सिंह ने दंपति से बातचीत की. पीड़ित ने एडीएम को बताया कि उनकी जमीन पर जबरन आंगनबाड़ी केंद्र भवन का निर्माण कराया जा रहा है. कथित जमीन उनकी पुस्तैनी जमीन है. दंपति ने इस बात की शिकायत पुलिस से भी की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. एडीएम प्रशासन ने गरीब दंपति को न्याय का आश्वासन देकर शांत कराया. एडीएम ने पूरे मामले की जांच एसडीएम सफीपुर को सौंपी है. जांच पूरी न होने तक निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई है.