उन्नाव:जिले में दुष्कर्म पीड़िता को जलाकर मार दिए जाने के मामले में घटना के बाद से ही पीड़ित परिवार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने की मांग कर रहा था. प्रदेश सरकार ने इस मांग को स्वीकार कर लिया है. पीड़िता के परिजन कुछ कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद मुख्यमंत्री योगी से मिलने लखनऊ स्थित उनके आवास पर जाएंगे.
उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता के परिजन करेंगे CM योगी से मुलाकात - सीएम से मिलेगी उन्नाव रेप पीड़िता
यूपी के उन्नाव में दुष्कर्म पीड़िता को जलाकर मार दिए जाने के मामले में पीड़िता के परिजन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे. पीड़िता की बहन का कहना है कि वह मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी बात कहना चाहती है.
CM योगी आदित्यनाथ
ये भी पढ़ें:उन्नाव: चटकी पटरी से गुजरी ट्रेन, बड़ा रेल हादसा टला
ईटीवी भारत से पीड़िता की बहन ने कहा-
- सरकारी वादे के मुताबिक उसकी नौकरी के लिए कागज जा चुके हैं.
- सरकार ने जो पैसे दिए थे वह चेक में थे इसलिए अभी खाते में नहीं आए हैं.
- उनकी जो प्रमुख मांग थी कि वह मुख्यमंत्री से मिलकर ही अपनी बात करना चाहती थी, वह प्रदेश सरकार ने पूरी कर दी है.
- हम मुख्यमंत्री महोदय से मिलने के बाद एक ही मांग करेंगे कि जल्द से जल्द न्याय मिले.