उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव : भूख से हुई बाप की मौत, इलाज के बहाने बेटा छोड़ गया हॉस्पिटल - उन्नाव लेटेस्ट न्यूज

चौकी प्रभारी ने बताया कि मृतक भीतरे पार गांव के मजरा शिवषण का निवासी है, जिसका नाम बबलू पुत्र गंगा भूषण शुक्ला है.

पिता का शव करता रह गया बेटे का इंतजार

By

Published : Feb 22, 2019, 11:28 AM IST

उन्नाव : आज मानवीय संवेदनाएं एक बार फिर तार-तार हो गईं, जब इलाज के लिए वृद्ध को लाए बेटा और परिजन उनकी मौत के बाद उन्हें अस्पताल में ही छोड़कर भाग गए. मामला नवाबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है. इलाज के लिए अस्पताल लाए गए वृद्ध की हालत बेहद खराब थी.

जानकारी देते हुए सीएचसी प्रभारी डॉ. राकेश

जानकारी मिलने पर घटना पर पहुंची चौकी पुलिस ने लोगों की मदद से शव की पहचान कर उसे पोस्टमार्टम हेतु भेजा. दरअसल, नवाबगंज कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में देर रात गंभीर हालत में भर्ती हुए मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई, जिसकी सूचना स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक राकेश ने परिजनों को देनी चाही लेकिन तब तक मरीज के परिजन जा चुके थे.

वहीं चिकित्सक डॉ. राकेश ने बताया कि जब उक्त मरीज आया था तो उनकी हालत काफी दयनीय थी. इसके बारे में मरीज को लेकर आने वाले लोगों को बता दिया गया था, फिर भी वह छोड़ कर चले गए. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस चौकी को दी गई.

मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार यादव ने कस्बे के लोगों की मदद से मृतक की पहचान की. चौकी प्रभारी ने बताया कि मृतक भीतरे पार गांव के मजरा शिवषण का निवासी है, जिसका नाम बबलू पुत्र गंगा भूषण शुक्ला है. भितरे पार प्रधान से परिजनों को सूचना देने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details