उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: मरीज को मृत अवस्था में भी भर्ती रखने पर परिजनों ने की तोड़फोड़ - यूपी समाचार

यूपी के उन्नाव में सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल के डाॅक्टरों और स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया. पथराव में डाक्टर की कार और एक एंबुलेंस भी क्षतिग्रस्त हो गई.

मृतक के परिजनों ने किया हंगामा.

By

Published : Aug 29, 2019, 6:24 AM IST

Updated : Aug 29, 2019, 9:45 AM IST

उन्नाव: कब्बा खेड़ा सिविल लाइन स्थित एक नर्सिंग होम में मार्ग दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल के डॅाक्टरों और स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा और तोड़फोड़ की. पथराव में डाॅक्टर की कार और एक एंबुलेंस भी क्षतिग्रस्त हो गई.

मृतक के परिजनों ने किया हंगामा.

परिजनों ने लगाया आरोप-

  • कब्बा खेड़ा सिविल लाइन का है मामला.
  • अस्पताल प्रशासन ने दो लाख रुपये जमा करवा लिए, फिर भी मरीज का सही इलाज न करके उसे मृत अवस्था में ही अस्पताल में भर्ती रखा.
  • जब हमनें मरीज की छुट्टी कर देने के लिए कहा तो उन्होंने छुट्टी देने से मना कर दिया.
  • अस्पताल प्रशासन मरीज को आईसीयू में बताकर मिलने से रोक देते थे.
  • पुलिस को बुलाने के बात पर उन्होंने मरीज के मृत होने की बात कही.

पुलिस ने शांत कराया हंगामा-

कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे परिजनों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन आक्रोशित परिजन नहीं माने और सड़क पर बैठ गए. पुलिस ने मृतक के शव को प्राईवेट एंबुलेंस से पोस्टमार्टम के लिए भेजवाकर मामला शांत कराया.

Last Updated : Aug 29, 2019, 9:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details