उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: नवजात की मौत, परिजनों ने लगाए पुलिस पर गंभीर आरोप - उन्नाव गंगा घाट

जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. गंगा घाट गांव के एक घर में छापेमारी करने पहुंची पुलिस ने परिजनों के साथ अभद्रता की. परिजनों का आरोप है कि पुलिस के जूते से नवजात की मौत हो गई.

नवजात की मौत पर पुलिस को ठहराया दोषी.

By

Published : Jul 2, 2019, 5:17 PM IST

उन्नाव: जिले में बीते गुरुवार रात एक घर में पुलिस ने छापेमारी की. पुलिस पर आरोप है कि उसके जूते से नवजात की मौत हुई थी. डीएम के मामला संज्ञान में आते ही उन्होंने जांच के सख्त आदेश दिए हैं.

मासूम की जन्म लेते ही मौत-

  • जिले में गुरुवार रात गंगा घाट के एक घर में बच्चा पैदा हुआ था.
  • आधे घंटे बाद गंगा घाट पुलिस ने उसके घर में छापेमारी की.
  • पुलिस पर आरोप है कि पुलिस के जूते से दबकर बच्चे की मौत हो गई थी.
  • पीड़ित परिवार ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
    नवजात की मौत पर पुलिस को ठहराया दोषी.

पीड़िता अंजुम का कहना है कि हमारा बच्चा पैदा ही हुआ था. तभी पुलिस घर में जबरन घुस आई और मेरे बच्चे पर पैर रख दिया जिससे उसकी मौत हो गई. हमलोग को जबरन परेशान किया जा रहा है. वहीं पीड़ित परिवार के शमशेर का कहना है कि न्याय के लिए उन्नाव गए, बच्चे का पोस्टमार्टम कराया गया. एक पुलिसकर्मी ने सादे कागज पर अंगूठा लगवा लिया. मामला जिलाधिकारी देवेंद्र कुमार पांडे के संज्ञान में आते ही उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिलाया. उन्होंने कहा कि मामले की जांचकर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details