उन्नावः दही चौकी थाना क्षेत्र में स्थित औद्योगिक क्षेत्र में देर रात उन्नाव सीओ सिटी ने अवैध डीएपी बनाने की फैक्ट्री पकड़ी. छापे के दौरान 50 बोरी अवैध खाद बरामद की गई.
उन्नाव में नकली खाद की फैक्ट्री पकड़ी, 50 बोरी बरामद - उन्नाव की न्यूज
उन्नाव पुलिस ने नकली खाद बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 50 बोरी नकली खाद बरामद की है.
पुलिस को पूछताछ में पता चला कि इस फैक्ट्री में नवरत्न नाम से नकली डीएपी तैयार कर किसानों को बेची जाती थी. उन्नाव सीओ सिटी को इसकी सूचना मिली थी. देर रात उन्होंने छापा मारकर नकली खाद बरामद कर ली.
पुलिस को पूछताछ में पता चला कि सागर नाम का शख्स इस फैक्ट्री को चलाता है, जो लखनऊ में रहता है. पुलिस ने बरामद नकली खाद को थाने भेज दिया. सीओ सिटी अशोक कुमार के मुताबिक फैक्ट्री को सील कराकर जांच की जा रही है जांच के बाद विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः By Election Results Live: डिंपल यादव 231955 वोटों से आगे, खतौली में मदन भैया 13470 वोटों से आगे, रामपुर में सपा 6746 से आगे