उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक्सपायर हो चुके LPG सिलेंडर हैं बम से भी ज्यादा खतरनाक, पढ़ें - एक्सपायर हो चुके सिलेंडर बम से भी ज्यादा खतरनाक होते हैं

यूपी के उन्नाव में अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने एलपीजी सिलेंडर उपयोग करने वाले उपभोग्ताओं को चेतावनी दी है. उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि सिलेंडर लेने से पहले एक्सपायरी डेट जरूर देख लें.

अग्निशमन अधिकारी (फाइल फोटो)

By

Published : Aug 31, 2019, 8:21 PM IST

उन्नाव: जिले में अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने एलपीजी सिलेंडर उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं को चेतावनी जारी करते हुए एक्सपायर हो चुके सिलेंडरों का उपयोग न करने की सलाह दी है. उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि सिलेंडर लेने से पहले एक्सपायरी डेट देखकर ही खरीदें.

जानकारी देते अग्निशमन अधिकारी
इसे भी पढ़ें-बुलन्दशहर: गद्दा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर खाक

अग्निशमन अधिकारी ने सिलेंडर की एक्सपायरी डेट के बारे में जानकारी दी:

  • एक्सपायर हो चुके सिलेंडर बम से भी ज्यादा खतरनाक होते हैं.
  • इसका उपयोग करना मतलब जीवन को दांव पर लगाने जैसा है.
  • सिलेंडर की एक्सपायरी डेट पूरे वर्ष को 4 भागो में A B C और D में बंटे होते हैं.
  • जो कि सिलेंडर के ऊपरी हिस्से की पट्टी में लिखा होता है.
  • सिलेंडर के अंदर की परत में एक लेयर जमा हो जाती है.
  • ज्यादा समय तक इस्तेमाल करने से लेयर की दीवार मोटी होती जाती है, जिसका उपयोग खतरनाक साबित होता है.


सिलेंडर के अंदर की परत पर एक लेयर जमा हो जाती है और ज्यादा समय तक इस्तेमाल करने से लेयर की दीवार मोटी होती जाती है जिसका उपयोग खतरनाक होता है.
-शिवदरस प्रसाद ,अग्निशमन अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details