बलिया: उन्नाव जिले के अधिशासी अधिकारियों ने बलिया के अधिशासी अधिकारी मणि मंजरी राय की आत्महत्या की उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर एसडीएम को सीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपा है. अधिकारियों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. अधिकारियों का कहना है कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच हो और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए.
एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
बुधवार को उन्नाव की सभी नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में तैनात अधिशासी अधिकारियों ने एकत्रित होकर अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया. अधिशासी अधिकारियों ने लिखा कि नगर पालिका परिषदों और पंचायतों में अधिशासी अधिकारियों पर नियम विरुद्ध कार्य और गलत भुगतान करने के लिए दबाव डाला जाता है. इसमें निकाय के अध्यक्षों, सदस्यों और संबंधित ठेकेदारों सहित लिपिकों की मुख्य भूमिका रहती है.