उन्नाव:जिले में जहरीली शराब के कारोबार पर आखिरकार आबकारी विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. विभाग ने छापेमारी के दौरान सैकड़ों लीटर जहरीली शराब नष्ट की. छापेमारी के दौरान अवैध शराब कारोबार में शामिल अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया है.
- मामला जिले के मौरावां थाना क्षेत्र के चित्ता खेड़ा गांव का है.
- चित्ता खेड़ा गांव समेत आस-पास के कई इलाकों में जहरीली शराब का अवैध कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा था.
- सूचना मिलने के बाद आबकारी और पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरूवार को औचक छापेमारी की.
- छापेमारी के दौरान आबकारी विभाग ने 515 लीटर जहरीली शराब बरामद की है.
- विभाग ने 4000 किलोग्राम लहन बरामद कर मौके पर नष्ट किया.
- आबकारी विभाग ने पकड़े गए 5 अभियुक्तों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.