उन्नाव: प्रदेश सरकार के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (Energy Minister AK Sharma) रविवार को उन्नाव पहुंचे, जहां उन्होंने सीएचसी का औचक निरीक्षण कर चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान डेंगू मरीजों और उनके परिजनों से भी मुलाकात की और स्वास्थ्य व्यवस्था किस प्रकार से उनको मुहैया हो रही है उसकी जानकारी हासिल की. साथ ही कस्बे में एंटी लारवा का छिड़काव कराने के निर्देश दिए.
वार्ड के निरीक्षण के बाद ए.के. शर्मा नवाबगंज सीएचसी पहुंचे और सीएचसी का निरीक्षण किया. उन्होंने चिकित्सकों को सख्त निर्देश दिए कि डेंगू पीड़ित मरीजों का बेहतर इलाज किया जाए. यदि इसमें लापरवाही पाई गई तो कठोर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि जनपद की सभी सीएचसी और पीएचसी पर पर्याप्त दवाओं की उपलब्धता कराई जा रही है. किसी भी मरीज को प्राइवेट नर्सिंग होम में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. सीएचसी और पीएचसी पर बेहतर इलाज मिलेगा.