उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कंपनी में कर्मचारी ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार - कर्मचारी ने चोरी को दिया अंजाम

दिल्ली के महिंद्रा पार्क इलाके की आजादपुर सब्जी मंडी पुलिस चौकी स्टाफ ने चोरी के एक मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने करीब 4:30 लाख रुपए बरामद किए हैं. पता चला है कि आरोपी कंपनी में 7-8 साल से काम कर रहा था.

कंपनी में कर्मचारी ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार
कंपनी में कर्मचारी ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : May 4, 2022, 10:44 PM IST

उन्नाव :दिल्ली के महिंद्रा पार्क इलाके की आजादपुर सब्जी मंडी पुलिस चौकी स्टाफ ने चोरी के एक मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने करीब 4:30 लाख रुपए बरामद किए हैं. पता चला है कि आरोपी कंपनी में 7-8 साल से काम कर रहा था. 30 अप्रैल को थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई थी.



शिकायत में बताया गया कि कंपनी के एक कर्मचारी ने करीब साढ़े चार लाख रुपए चोरी कर लिए हैं. शिकायतकर्ता कैरी बैग सप्लाई करने का काम करता है. एक कर्मचारी सात-आठ साल से काम कर रहा था. पैसे चुराने के बाद उसने अपना फोन स्विच ऑफ कर दिया. शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की.

इसे भी पढ़ें : ललितपुर गैंगरेप मामले में सियासत तेज़, शिवपाल, प्रियंका ने बोला योगी सरकार पर हमला

टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर पुलिस ने यूपी के उन्नाव जिले में छापेमारी की. गुप्त सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने आरोपी अनिल को आनंद विहार बस स्टैंड से धर दबोचा. आरोपी दूसरे राज्य में भागने की फिराक में था. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने करीब साढ़े चार लाख रुपए बरामद किए हैं. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे अपनी शादी के लिए पैसे की जरूरत थी. इसलिए उसने अपने मालिक की गैरमौजूदगी में पैसे चुराए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details