उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: ग्रामीण क्षेत्रों में 340 करोड़ रुपये बिजली का बिल बकाया, पूरा जिला 417 का 'उधार' - strict action on electricity bill payment in unnao

उन्नाव में यूपी पावर कॉरपोरेशन के अधिकारी अब जितना भुगतान उतनी बिजली की तर्ज पर काम शुरू करने जा रहे हैं. अरबों रुपये के बकाया बिजली के भुगतान न होने से परेशान विभाग के अधिकारियों ने यह कदम उठाने की ठानी है.

जितना भुगतान उतनी बिजली की तर्ज पर होगा काम

By

Published : Sep 7, 2019, 9:22 AM IST

उन्नाव:सरकारी विभागों और रिहायशी इलाकों में बकाया अरबों रुपये के बिल ने बिजली विभाग की अर्थ व्यवस्था को तोड़कर रख दिया है. बिजली विभाग के अधिकारी बिजली बिल का भुगतान न करने वाले क्षेत्रों में बिजली की निर्बाधित आपूर्ति करने में हाथ खड़े कर दिए हैं. जितना भुगतान उतनी बिजली के सूत्र पर काम करने जा रहे हैं.

जितना भुगतान उतनी बिजली की तर्ज पर होगा काम

ग्रामीण क्षेत्रों में 340 करोड़ रुपये बिल बकाया-

  • पूरे जिले में 417 करोड़ से अधिक का बिजली का बिल बकाया है, जिसमें अकेले 10 करोड़ रुपये सरकारी विभागों का है.
  • ग्रामीण क्षेत्रों पर सबसे अधिक बकाया हैं. आंकड़ों की मानें तो पूरे जिले में 3 लाख शहरी क्षेत्रों में 82897 उपभोक्ता है.
  • ग्रामीण क्षेत्रों की बात करें तो लगभग 2 लाख 20 हजार उपभोगताओं पर लगभग 340 करोड़ रुपये का बकाया है.
  • हसनगंज तहसील पर सबसे अधिक 155 करोड़ रुपये का बकाया हैं.
  • अरबों के इस बकाया से जहां विद्युत कि व्यवस्था खराब हो रही है.
  • विद्युत विभाग के अधिकारी जितना भुगतान उतनी बिजली की तर्ज पर काम की योजना बना रहे हैं.
  • सरकारी विभागों से वसूली के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों ने नोटिस भेजना शुरू कर दिया है.

इसे भी पढ़ें- बाराबंकी: कांग्रेस ने बढ़ी हुई बिजली दरों का किया विरोध, निकाला लालटेन मार्च

ABOUT THE AUTHOR

...view details