उन्नाव:बांगरमऊ थाना क्षेत्र के मोहल्ला कटरा में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने शाम को छापा मारा. विद्युत विभाग के कर्मचारियों को देखते ही लोग अपने-अपने घर की छत पर चढ़कर कटिया उतारने लगे. लोगों की इस हरकत को देख कर्मचारियों ने उन्हें चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने को कहा. इस दौरान कुछ लोगों के मीटर भी चेक किए गए, जिनमें गड़बड़ी पाई गई. वहीं मीटर में चिप लगे होने को लेकर बिजली विभाग के कर्मचारियों ने उन पर कार्रवाई करने को कहा है.
उन्नाव: बिजली विभाग ने की छापेमारी, पकड़े चिप लगे मीटर - उत्तर प्रदेश समाचार
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है. कर्मचारियों के द्वारा छापा मारने के दौरान लोगों ने कटिया उतारना शुरू कर दिया, जिसके बाद कर्मचारियों ने उन्हें चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की. इस दौरान कुछ लोगों के मीटर में चिप भी पाई गई.
अधिकारियों ने पकड़े कई बिजली चोर
क्या है मामला-
- बांगरमऊ थाना क्षेत्र के मोहल्ला कटरा में विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने अचानक छापा मारा.
- मौके पर पहुंचे विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने कई लोगों को पकड़ लिया और उनके नाम लिखकर कार्रवाई करने को कहा.
- एसडीओ अजय श्रीवास्तव और जेई संतोष ने मूल नारायण और जयपाल के घर में मीटर चेक किया.
- मीटर चेक करने पर उसमें गड़बड़ी पाई गई, जिसके बाद तुरंत ही मीटर खोलकर उसे कब्जे में लिया और उपभोक्ता को भी बुला ले गए.
- उपभोक्ता के सामने मीटर को खोला गया तो पता चला कि उसके मीटर के अंदर चिप लगी थी, जिस कारण बिल की रीडिंग कम बता रही थी.
जो लोग भी बिजली चोरी करते पकड़े गए हैं, उनके एफआईआर होगी. इससे कोई भी बिजली चोरी नही कर सकेगा.
-अजय श्रीवास्तव, एसडीओ